Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, लग्जरी लाइफस्टाइल पर टिकी सबकी नजरें Jitiya vrat 2025: जितिया व्रत में दही-चूड़ा खाने की परंपरा के पीछे क्या है रहस्य? जानिए...पूरी कहानी DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत Patna News: पटना से त्रिवेणीगंज जा रही स्लीपर बस कंटेनर से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल Brendon Mccullum: 'बैजबॉल' को लेकर इंग्लैंड टीम का मजाक उड़ाने वालों को ब्रेंडन मैक्कुलम का करारा जवाब, कहा "लोग समझ ही नहीं पाए" BIHAR POLICE TRANSFER : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, SP ने जारी किया लिस्ट Cyber Crime: फर्जी दारोगा बनकर ठगी, FIR दिखाकर ऐंठे कई लोगों से लाखों पैसे
1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Jul 2021 09:07:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आशीर्वाद यात्रा के दौरान शुक्रवार को चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की जन्मस्थली खगड़िया जिला के शाहरबन्नी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी बड़ी मां और दिवंगत राजनेता रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी से मुलाकात की. काफी लंबे समय के बाद मिले मां-बेटे एक दूसरे को गले लगाकर रो पड़े. राजकुमारी देवी चिराग पासवान को बेटा कहते हुए अपने हाथों से खीर खिलाई और सिर पर पगड़ी पहनाईं.
मां के हाथों से खीर खाकर चिराग पासवान भी काफी भावुक हो गए. वो अपने आंसू रोक न सके और राजकुमारी देवी के गले लगकर रोने लगे. बाद में फिर चिराग ने भी अपनी बड़ी मां को खीर खिलाई. भावुक चिराग ने बड़ी मम्मी से कहा कि पिताजी की मौत के बाद चाचा पशुपति पारस ने मेरे साथ नाइंसाफी की है. इतना सुनते ही राजकुमारी देवी ने चिराग को सीने से लगा लिया और उनका हाथ पकड़ते हुए कहा कि कोई बात नहीं है. सबकुछ ठीक हो जाएगा. हमलोग तुम्हारे साथ हैं. बेटे बिहार की जनता भी तुम्हारे साथ है.
आपको बता दें कि दिवंगत नेता राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली शादी साल 1960 में ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वालीं राजकुमारी देवी से हुई थी. उस वक्त पासवान की उम्र सिर्फ 14 साल थी. हालांकि बाद में पासवान ने राजकुमारी देवी को तलाक देकर साल 1983 में रीना शर्मा से दूसरी शादी कर ली थी.
पासवान की पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां, आशा और उषा हैं. जबकि दूसरी पत्नी रीना से बेटे चिराग और एक बेटी है. दिल्ली से चिराग पासवान जब पटना पहुंचे थे तो चिराग अपनी बड़ी बहन के घर भी गए थे. उस दिन भी चिराग पासवान खुद को नहीं रोक पाए थे और दोनों भाई-बहन एक दूसरे के गले लिपटकर रो पड़े थे.
आज घर पर मुलाकात के दौरान चिराग की बड़ी मम्मी ने अपने बेटे को विजयी होने का आशीर्वाद दिया. चिराग ने इसके बाद स्मृतिशेष रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने ग्रामीणों से भी आशीर्वाद मांगा. ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस ख़ास मौके पर राजद विधायक रामवृक्ष सदा, राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन ‘पप्पू’ भी मौजूद थे.