1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 20 May 2023 12:15:12 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां गंडक नदी में नाव पलटने के बाद अफरा तफरी मच गई है। हादसे के दौरान नाव पर 40 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग छोटी नाव पर सवार होकर खेतीबारी के लिए दियारा के इलाके में जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि नगर के गोड़ियापट्टी घाट पर सवारियों से भरी नाव पलटी है। हादसे के वक्त नाव पर चालिस के अधिक लोग सवार थे। सभी ने तैरकर अपनी जान बना ली जबकि राजकुमार की पत्नी लालमती देवी लापता बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है और परिजनों में अफरा तफरी मच गई है।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे के बाद से लापता हुए महिला को नदी में तलाश किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।