ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

बढ़ते अपराध के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, कहा- सत्ता मिलते ही बहक जाते हैं RJD के लोग

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Tue, 08 Nov 2022 05:01:27 PM IST

बढ़ते अपराध के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, कहा- सत्ता मिलते ही बहक जाते हैं RJD के लोग

- फ़ोटो

ARA: बिहार में बढ़ते अपराध और आरा में स्वर्ण कारोबारी हरिजी गुप्ता की हत्या के खिलाफ बीजेपी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर महाधरना दिया। इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नीतीश और तेजस्वी की सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। बीजेपी नेताओं का कहना था कि बिहार में जब जब आरजेडी सरकार में आई अपराध चरम पर पहुंचा है। उनका कहना था कि नीतीश कुमार यह बात पहले से जानते थे कि आरजेडी के सत्ता में आने से अपराधी बेखौफ हो जाएंगे लेकिन फिर भी उनसे हाथ मिला लिया।


सरकार पर हमला बोलते हुए बड़हरा के बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भोजपुर के प्रभारी मंत्री हैं बावजूद इसके जिले में बढ़ते अपराध पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद उस आंगन में रहकर देखा है, अभी तो यह सिर्फ शुरूआत है आने वाले समय में ना जाने और क्या क्या होने वाला है।


उन्होंने कहा कि आरजेडी के सत्ता में आने के बाद से उसके लोग बहक जाते हैं। आरजेडी के लोगों के बहकने का परिणाम अब सामने आने लगा है। जिसका नतीजा हुआ की स्वर्ण कारोबारी हरिजी गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरा में हर जिन किसी न किसी की हत्या हो रही है लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है। यह पूर्व निर्धारित था कि आरजेडी के सरकार में आते ही अपराध बढ़ जाएगा।


वहीं महाधरना में शामिल हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले से जानते थे कि यह सब होगा। नीतीश कुमार ने जो किया उसका परिणाम सामने आ रहा है। सभी लोगों को इस बात की आशंका थी कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो जाएंगे और वहीं हुआ। अपहरण उद्योग के खिलाफ एनडीए ने संघर्ष किया था लेकिन एक बार फिर से यह उद्योग शुरू हो गया है। हर दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में अपराधी तांडव मचा रहे हैं और लोगों की हत्याएं हो रही हैं।


उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों को सरकार ने पूरी छूट दे रखी है। अपराधियों से सरकार और प्रशासन की मिलीभगत का ही नतीजा है कि स्वर्ण कारोबारी हरिजी की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सरकार बदलने के बाद बिहार में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं उसके मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं। इन सबके खिलाफ बीजेपी जनता की ताकत के साथ लड़ाई लड़ रही है।