बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में सड़क पर उतरे विक्रम विधायक, सिद्धार्थ सौरव ने कहा- जनप्रतिनिधियों की आवाज भी सुनने वाला कोई नहीं

बढ़ते आपराधिक घटनाओं के विरोध में सड़क पर उतरे विक्रम विधायक, सिद्धार्थ सौरव ने कहा- जनप्रतिनिधियों की आवाज भी सुनने वाला कोई नहीं

PATNA: बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर आज विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरव सड़क पर उतर पड़े। नौबतपुर थाने के पास बीच सड़क पर अपने समर्थकों के साथ वे धरना पर बैठ गये। करीब 6 घंटे तक सड़क के बीचों-बीच धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण करीब यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। करीब 8 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। कई घंटे तक जाम में गाड़ियां फंसी रही और लोग परेशान रहें। 


विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरव बीच सड़क पर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये और इस दौरान जमकर प्रदर्शन किया गया। जिससे  इस दौरान नौबतपुर-अरवल मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। कई लोग जाम में फंसे रहे। विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि नीतीश सरकार में जनप्रतिनिधियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में कई बार अपनी बातें रखी थी लेकिन अपराधिक वारदातों मे कोई कमी नहीं दिख रही है। अपराधी बेलगाम हो गये है और एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 


सरकार को चेतावनी देते हुए विक्रम के विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। नौबतपुर थाना जमीन दलालों और बालू माफियाओं का अड्डा बना हुआ है। नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव में राम दर्शन सिंह की हत्या कर दी गयी है। मुखिया और उनके परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। 


इस मामले में मुखिया धर्मशिला देवी सहित उनके परिजनों को भी हत्या का आरोपी बनाया गया लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इससे पहले भी विधायक विक्रम के थान प्रभारी ऋतुराज सिंह के खिलाफ सड़क पर उतर चुके है। थाना प्रभारी को हटाए जाने के लिए उन्होंने विधानसभा में भी अपनी बातें रखी थी। विधायक सिद्धार्थ सौरव ने बताया कि पुलिस शराब पकड़ने में लगी है और अपराधी एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।