बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम नीतीश का बड़ा एलान, शिविर में महिलाओं को बेटी होने पर 15 हजार और बेटा होने पर 10 हजार देगी सरकार

बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम नीतीश का बड़ा एलान, शिविर में महिलाओं को बेटी होने पर 15 हजार और बेटा होने पर 10 हजार देगी सरकार

PATNA : बिहार के लोग इस वक्त बाढ़ से काफी परेशान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण कर लोगों की समस्याओं का जायजा ले रहे हैं और उन तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी किया है. सीएम ने कहा है कि शिविर में गर्भवती महिलाएं अगर बेटे को जन देती है तो सरकार 10 हजार और बेटी होने पर 15 हजार रुपये देगी. 


नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है. इस विकत परिस्तिथि में सकरार आपदा पीड़ितों का खास ध्यान रख रही है. आज सीएम ने भागलपुर के नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया और राहत शिविर में लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. 


इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर तरह से सहायता की जाएगी. प्रति परिवार 6000 की सहायता तो हम लोग देते हैं. इसके अलावा भी जो आवश्यक होगा वो मदद की जाएगी.