बाढ़ के पानी में खेलने के दौरान 4 साल के मासूम की मौत, घर में मातम

बाढ़ के पानी में खेलने के दौरान 4 साल के मासूम की मौत, घर में मातम

MUNGER: बिहार में आए दिन नदी, तालाब और नहरों में डूबने से लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला मुंगेर का है जहां बाढ़ के पानी से खेलना बच्चों को महंगा पड़ गया। पानी में खेलने की वजह से 4 साल के बच्चे की मौत हो गयी। इस घटना के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


मुंगेर में बाढ़ जहां एक ओर लोगों के लिए त्रासदी लाई है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए मौज मस्ती का साधन बना हुआ है। बाढ़ के कारण गड्ढों, खेतों में एनएच 80 के आस-पास जाम पानी में कूद कर बच्चे नहाते और खूब मस्ती करते हैं। लेकिन कभी वो हादसे के शिकार हो जाते है। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम टीकारामपुर बुधन मरर टोला का है जहां बाढ़ के पानी से घिरे घर के दरवाजे पर खेल रहे 4 साल का बच्चा शीतल की मौत हो गयी। 


खेलते-खेलते पानी में वो चला गया और पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात का पता तब चला जब उसकी मां उसे ढूंढने लगी पर वह कहीं नहीं मिला तो ग्रामीणों के द्वारा घर के बाहर पानी में तलाश किया गया तो वहीं पानी के नीचे बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।