BEGUSARAI: बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबकर 8 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर सरवन टोल दियारा गांव की है. मृतक की पहचान सरवन पुर निवासी नवल यादव की बेटी स्वीटी कुमारी के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गई. जिसके बाद डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बछवारा प्रखंड के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है.
जिला प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की, लिहाजा आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. लिहाजा स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.