बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT की दबिश, एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी से हड़कंप

बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT की दबिश, एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी से हड़कंप

DHANBAD: खबर झारखंड के धनबाद से आ रही है, जहां बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने कोयला के कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम लकी ग्रुप, कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार, अनिल गोयल, राणा रंजीत के ठिकानों पर सुबह से ही छोपमारी कर रही है।


छापेमारी करने पहुंची आईटी की टीम में बिहार-झारखंड के अधिकारी शामिल हैं। इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी के दौरान इलाके को सील कर दिया है और किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। आईटी की टीम कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के आय स्त्रोत एवं कागजातों को खंगाल रही है। कारोबारियों के घर के बाहर भारी संख्या में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।


इससे पहले बीते मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने हजारीबाग में कोयला कारोबार से जुड़े इजहार अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी और बाद में कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि झारखंड में इन दिनों केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी दबिश बढ़ा दी है। गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले लोग इनके निशाने पर आ गए हैं।