DESK : देश के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातर इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नागौर स्थित डेगाना के सदर बाजार में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक गाड़ी चालक को हार्ट आने से गाड़ी कई लोगों पर चढ़ गई।
दरअसल, सड़क पर लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे, तभी बोलेरो गाड़ी चला रहे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर लोगों पर चढ़ गई। इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर किया गया है। वहीं, इलाज के दौरान चालक इशाक की मौत हो गई है।
वही, जुलूस में शामिल लोगों के मुताबिक देखते ही देखते इस बेकाबू गाड़ी ने 5 लोगों को तो कुचल दिया. वहीं अन्य तीन चार लोग इस कार से टक्कर के बाद घिसटते हुए घायल हो गए. आनन फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें अजमेर के लिए लिए रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि अब तक की जांच से पता चला है कि चलती गाड़ी में ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आ गया था।