शेखपुरा में 10 स्कूली बच्चे बीमार, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

1st Bihar Published by: 13 Updated Sat, 20 Jul 2019 02:33:48 PM IST

शेखपुरा में 10 स्कूली बच्चे बीमार, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

- फ़ोटो

SHEKHPURA: खबर शेखपुरा से है, जहां 10 स्कूली बच्चियां बीमार पड़ गई हैं. मामला अरियरी प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की है. बताया जा रहा है कि रात का खाना खाने के बाद बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल बच्चियों की हालत स्थिर है, सिर्फ एक छात्रा की हालत खराब है. स्कूल की वार्डेन पिंकी सिन्हा ने फूड प्वॉयजनिंग की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चियों को बुखार है, और बच्चियों की तबीयत की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है. शेखपुरा से रोहित सिन्हा की रिपोर्ट