बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल

बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल

KAIMUR: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये हैं। एक पक्ष से 9 लोग तो दूसरे पक्ष से 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया।


बताया जाता है कि लड़ाई में लाठी डंडा के साथ-साथ धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। जिससे एक साथ कई लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची कुदरा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। एक पक्ष के छवि कुमार ने बताया बकरी के विवाद को लेकर बच्चों में झगड़ा चल रहा था। हम लोग बीच-बचाव करने गए तब दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में हमलोगों की तरफ से करीब 10 से 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया तुर्की गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की बात सामने आई है। थाना पर पांच लोग आए थे सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डायल 112 की गाड़ी मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है। धारदार हथियार और लाठी डंडा से झगड़ा किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे आगे की कार्रवाई में जुटी है।