मरांडी ने 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, 2 दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले को भी दिया टिकट

मरांडी ने 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, 2 दिन पहले पार्टी में शामिल होने वाले को भी दिया टिकट

RANCHI:  झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बाबूलाल मरांडी की जेवीएम पार्टी ने आज पहले चरण के होने वाले चुनाव को लेकर अपने 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी.

2 दिन पहले हुए थे शामिल और मिल गया टिकट

बाबूलाल मरांडी ने जिस 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की उसमें से एक नाम चौंकाने वाला भी था. दो दिन पहले पार्टी में शामिल हुए डॉ. राहुल अग्रवाल को मरांडी ने डालटनगंज से प्रत्याशी बनाया है. बताया जा रहा है कि बाकी बचे चार सीटों की घोषणा भी एक दो दिनों के अंदर कर दी जाएगी.

इनको बनाया उम्मीदवार

जेवीएम ने पांकी से रूद्र कुमार शुक्ला, विश्रामपुर से अंजू सिंह,चतरा से तिलेश्वर राम, हुसैनाबाद से विरेंद्र कुमार, बिशनपुर से महात्मा उरांव, डालटनगंज से डॉ. राहुल अग्रवाल, गढ़वा से सूरज प्रसाद गुप्ता,छत्तरपुर धमेंद्र प्रकाश बादल और भवनाथपुर से विजय कुमार केशरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सीटों को लेकर महागठबंधन में बैठक हुई और नाराज राजद को मनाने की कोशिश जारी है.वही, एनडीए में खिंचतान जारी है. इस बीच सबसे पहले झारखंड में जेवीएम ने उम्मीदवारों के नामों की सबसे पहले घोषणा कर दी है.