बाबा बागेश्वर से निपटने के लिए तेजप्रताप की फौज तैयार: पहले 15 आदमी थे अब 50 लोगों को सावधान-विश्राम कराया, देखिये वीडियो

बाबा बागेश्वर से निपटने के लिए तेजप्रताप की फौज तैयार: पहले 15 आदमी थे अब 50 लोगों को सावधान-विश्राम कराया, देखिये वीडियो

PATNA: बिहार आ रहे बागेश्वर धाम वाले बाबा से निपटने के लिए बिहार सरकार के मंत्री औऱ लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने तैयारी पूरी कर ली है. तेजप्रताप यादव ने अब 50 लोगों की टीम तैयार कर ली है. आज उन्हें तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास में सावधान-विश्राम कराया गया. वैसे एक सप्ताह पहले ही तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को ठीक करने के लिए टीम तैयार की थी. तब उनकी टीम में सिर्फ 15 आदमी थे अब ये संख्या 50 हो गयी है. वैसे तेजप्रताप यादव ने ये दावा किया था कि वे एक वीडियो जारी करने वाले हैं जिसमें बाबा बागेश्वर के समर्थक उनके दरवाजे पर आकर माफी मांग रहे हैं. वो वीडियो अब तक जारी नहीं हुआ।


तेजप्रताप की तैयारी

तेजप्रताप यादव ने आज खुद अपने आवास के भीतर सावधान-विश्राम करते लोगों का वीडियो जारी करवाया. इसमें कुल मिला कर करीब पचास लोग दिख रहे हैं. उन्हें सावधान-विश्राम करवाने के लिए खास तौर पर एक ट्रेनर को भी बुलाया गया. वीडियो में ट्रेनर खुद पैर में चप्पल पहने दूसरों को सावधान-विश्राम करा रहा है. तेजप्रताप की इस फौज में कुर्ता-पायजामा धारी भी दिख रहे हैं।


वैसे ये संख्या बढ़ी है. इससे पहले तेजप्रताप की फौज का एक और वीडियो जारी हुआ था. इसमें कुल 15 लोग सावधान-विश्राम कर रहे थे. ये वीडियो करीब 10 दिन पहले का था. तेजप्रताप यादव ने 10 दिनों में ये संख्या 15 से बढ़ा कर 50 तक पहुंचा दिया है. उनको शारीरिक ट्रेनिंग देकर बाबा बागेश्वर से निपटने की तैयारी की जा रही है।


बता दें कि  तेज प्रताप यादव ने पटना आ रहे बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने का एलान कर रखा है. उन्होंने कहा है कि अगर हिंदू-मुस्लिम करने बागेश्वर बाबा आ रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट से ही उनका विरोध किया जाएगा. तेजप्रताप ने कहा है कि बाबा बागेश्वर और उनके समर्थकों को नहीं भूलना चाहिये कि बिहार में सरकार किसकी है. तेजप्रताप के समर्थन में राजद के कई मंत्री औऱ राजद के प्रदेश अध्यक्ष भी सामने आये हैं. उन सबों ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध जताते हुए बयान दिये हैं।


कहां गया असली वीडियो

वैसे तेज प्रताप यादव ने एक और दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर डरपोक हैं. वे रोज अपने आदमी को मेरे यहां भेज रहे हैं. मेरे दरवाजे पर बागेश्वर बाबा के लोग रोज आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि बाबा बागेश्वर के आदमी के माफी मांगने का वीडियो उनके पास है और वे उसे जल्द जारी करेंगे. उनके उसी वीडियो का इंतजार हो रहा था. लेकिन तेजप्रताप यादव ने अपने 50 समर्थकों के लेफ्ट राइट करने का वीडियो जारी कर दिया है।