1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 May 2023 03:16:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन पटना आ चुके है। आज शाम 4 बजे ये नौबतपुर में हनुमत कथा का प्रवचन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। लेकिन, इसके बाबजूद यहां बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम से पहले यूपी, बंगाल और बिहार की महिला चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। इसी कड़ी में अब नौबतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, यहां से 27 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
दरअसल, बागेश्वर धाम वाले बाबा के कार्यक्रम स्थल से अब तक कई महिलाओं के गले से चेन छीन ली गई है। इसकी शिकायत लगातार नौबतपुर पुलिस में करवाई जा रही है। जिसके बाद सोने के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने महिला गिरोह की सक्रिय 24 सदस्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह महिलाएं यज्ञ स्थल और बड़े मेले में जाकर महिलाओं के साथ चयन स्कैनिंग जैसी घटना को अंजाम देती हैं।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने इन तमाम महिलाओं को गिरफ्तार कर धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है। फिलहाल बाबा के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आज शाम 4:00 से बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा और प्रवचन की शुरुआत होने जा रही है और ऐसे में इन महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है।
इधर, बाबा के कार्यक्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है। वहीं नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि, धीरेंद्र शास्त्री के कलश यात्रा और कार्यक्रम स्थल से पुलिस ने 24 महिला को हिरासत में लिया है। जिसमें से दो महिला के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है बाकी अन्य महिलाओं को 109 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम को लेकर पुलिस बल की तैनाती सादी वर्दी में भी किया गई है और इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।