बारिश में मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से मजदूर की मौत; परिजनों का रो-रो के बुरा हाल

बारिश में मकान की छत गिरी, मलबे के नीचे दबने से मजदूर की मौत;  परिजनों का रो-रो के बुरा हाल

MUNGER : बिहार के मुंगेर जिला से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां लगातार रुक रुक के हो रही बारिश के वजह से जर्जर हों चुके मकान का छत गिरने से घर में सो रहे मजदूर छत के मलबा में दब जाने से मौत हो गई। जिसके बाद  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिसके बाद आस- पास के लोगों ने मलबा में दबा शव को बाहर निकाला। 


दरअसल, जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 सदर बाजार निमतल्ला निवासी 35 वर्षीय दैनिक मजदूर मुकेश कुमार शाह की मौत उस समय हो गई जब वह आज सुबह अपने घर में सो रहा था और लगातार रुक रुक के हो रहे बारिश के कारण अचानक उसके जर्जर मकान का छत एका एक उसके ऊपर आ गिरा और  मलबा के नीचे दब कर उसकी मौत हो गई। गनीमत तो यह रहा की उसकी वाइफ दूसरे कमरे में काम कर रही थी तो वहीं उसके तीन छोटे छोटे बच्चे बाहर खेल रहे है।


वहीं, मृतक का बड़ा भाई दिनेश ने बताया की मृतक भाई मुकेश दैनिक मजदूर का काम किया करता था और अपनी बीबी और तीन बच्चो के साथ अपने जर्जर मकान में रह रहा था। बीती रात में जमालपुर के काली पहाड़ पे आयोजित जन्माष्टमी  मेला गया और आज सुबह वह वहां से लौट अपने कमरे में सो रहा था।  उसकी बीबी रानी देवी बाहर काम कर रही और तीन बच्चे साहेब,पीके और राजवीर बाहर खेल रहे थे। 


इधर,  लगातार बारिश के कारण उसका घर जो पहले से काफी जर्जर अवस्था में था और बारिश के कारण और जर्जर हो चुका था जिस कारण उसके जर्जर हो चुके मकान का सीमेंटेड छत एका एक धराशाही हो उसके भाई पे गिर गया। छत के मलबा के नीचे वहा दब गया। हल्ला होने के बाद आस पास के लोग पहुंच गिर हुए मलबा के नीचे से उसे निकला जब अस्पताल ले जा रहे थे की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।  वही परिजन सरकार से मुआवजे की भी कर रहे मांग।