बार-बालाओं के ठुमके देख बेकाबू हुए सिपाही जी, कमर में डाली पिस्टल और....

बार-बालाओं के ठुमके देख बेकाबू हुए सिपाही जी, कमर में डाली पिस्टल और....

ARWAL: बिहार की शादियों में हर्ष फायरिंग और हथियार लहराना एक ट्रेंड बनता जा रहा है। हालांकि ये एक बहुत बड़ा क्राइम है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कानून की धज्जियां अब खुद पुलिस वाले उड़ाने लगे हैं।



मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के अरवल सिपाह का है, जहां तिलक समारोह में बार बालाओं के साथ कमर में पिस्टल डालकर डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आय़ा है। जब पुलिसकर्मी डांस का मज़ा ले रहा था, तभी किसी ने इसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।



बताया जा रहा है कि अरवल में एक तिलक समारोह के दौरान स्टेज पर भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डांस चल रहा था। इसी दौरान एक सिपाही बेकाबू हो गए और स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ डांस करने लगे। 

 


वीडियो में देखा जा सकता है कि मशगूल पुलिसकर्मी सादे लिबास में सरकारी पिस्टल को बेल्ट के अंदर रखकर डांस कर रहा था। इसी दौरान उसके साथी पुलिसकर्मी ने उसके कमर से पिस्टल निकाली और उसे छिपा लिया। बताया जाता है कि पुलिसकर्मी अरवल व्यवहार न्यायालय में किसी न्यायधीश का अंगरक्षक के रूप में कार्यरत है। उसके साथ ही पुलिसकर्मी जिसने उसकी कमर से पिस्टल निकाली, वह पैंथर मोबाइल में तैनात है। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष शंभु पासवान ने बताया कि फोटो और वायरल वीडियो की जांच करायी जाएगी। आरोपी पर कार्रवाई अवश्य होगी।