बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग की कार्रवाई, दो बच्चों को कराया मुक्त

बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम विभाग की कार्रवाई, दो बच्चों को कराया मुक्त

 MUNGER : मुंगेर में बाल मजदूरी के खिलाफ श्रम संसाधन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है। दोनों बच्चों से गैरेज में काम लिया जा रहा था। जो बबलू नाम के व्यक्ति का है। श्रम विभाग को जब इस बात की सूचना मिली तब उसने कोतवाली थानाक्षेत्र के टाउन हॉल के समीप गैरेज में छापेमारी की। 


जहां दोनों बच्चे काम कर रहे थे। दोनों को वहां से लेकर श्रम विभाग की टीम सदर अस्पताल पहुंची। जहां दोनों के हेल्थ की जांच की गयी। जिसके बाद दोनों बच्चों को बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया है। बता दें कि मुंगेर में श्रम संसाधन विभाग की टीम लगातार बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला रही है और बाल मजदूरी में लगे बच्चों को मुक्त करा रही है।