1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Jan 2024 07:11:48 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट गए। दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि देश में जल्द ही पीएम सूर्योदय योजना लॉन्च होगी। इस योजना के तरह देश के एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
एक्स पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो'।
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.'


