बिहार में दर्दनाक हादसा: आग तापने के दौरान दम घुटने से दादी-पोती की मौत, मां की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार में शीतलहर के बीच गयाजी जिले के दखिनगांव में ठंड से बचने के दौरान बड़ा हादसा हुआ। बंद कमरे में आग तापने से दम घुटने के कारण दादी और पोती की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 21 Dec 2025 12:32:18 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में शीतलहर का कहर लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच गयाजी जिले से ठंड से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां आग तापने के दौरान दम घुटने से दादी और पोती की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना गयाजी जिले के दखिनगांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए एक मां, उसकी बेटी और दादी बोरसी में आग जलाकर एक बंद कमरे में सो गई थीं। रात के दौरान सभी को गहरी नींद आ गई और आग से उठे धुएं ने पूरे कमरे को भर दिया।


धुएं की चपेट में आने से दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 


इस घटना के बाद गांव में भी शोक का माहौल है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है। शीतलहर के बीच इस तरह की घटनाओं ने लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है।