अयोध्या: रामनवमी पर कोरोना का साया, अब नहीं होगा उत्सव मेले का आयोजन

अयोध्या: रामनवमी पर कोरोना का साया, अब नहीं होगा उत्सव मेले का आयोजन

DESK: उत्तर प्रदश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इस बार अयोध्या में रामनवमी के मौके पर उत्सव मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। अयोध्या में इस साल रामनवमी का उत्सव फीका रहेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है। किसी तरह की भीड़ ना जमा हो इसे लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।




कोरोना की विषम परिस्थितियों को देखते हुए इस बार संत समाज की ओर से भी लोगों से अपील की गयी है कि वे रामनवमी के अवसर पर आयोध्या नहीं आएं और घर में रहकर ही भगवान की अराधना करें। संतों का यह मानना है कि बाहर से आ रहे लोग अयोध्या में कोरोना का संक्रमण बढ़ा सकते हैं। ऐसे में जिला प्रशासन के नियमों का सख्ती से पालन की बात कर रहे हैं। इस बार रामनवमी का त्योहार बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाएगा। गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह पहली रामनवमी है। जिसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जाना था इसे लेकर कई तैयारियां पहले से ही की जा रही थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने बड़े स्तर पर रामनवमी का त्योहार मनाने पर रोक लगा दी है।