DESK : पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने बीच सड़क पर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया जिसके बाद काफी देर तक वह सड़क पर खून से लथपथ पड़ी रही. आसपास के लोगों ने उसे सड़क पर पड़ा देखा लेकिन किसी ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मड़ियांव थाना क्षेत्र के प्रीति नगर की बताई जा रही है जहां रफीक नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी अफसाना की अवैध संबंध के शक में हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इधर आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था. उसने अपनी पत्नी को ऐसा करने से मना किया था और गांव चलने की बात कही थी. रफीक का कहना है कि उसकी पत्नी ना ही उसे तलाक दे रही थी और ना उसके साथ गांव चलने को राजी थी. इसलिए गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.