अवैध रूप से चल रहे मठ-मंदिरों पर मंत्री शमीम अहमद सख्त, रजिस्ट्रेशन पर कह दी ये बात

अवैध रूप से चल रहे मठ-मंदिरों पर मंत्री शमीम अहमद सख्त, रजिस्ट्रेशन पर कह दी ये बात

PATNA : बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने मठ मंदिर को लेकर एक बयान दिया है, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में मौजूद गैर निबंधित मठ मंदिरों को धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधित कराया जाएगा। ताकि सरकारी रुपए से उसका विकास किया जा सके। मंत्री के इस बयान के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है। 




मंत्री के इस बयान के बाद न केवल विपक्ष बल्कि राजनीतिक जानकार भी अलग-अलग मायने लगा रहे हैं। अब मोतिहारी पहुंचे विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद ने एक बार फिर से बयान देते हुए कहा कि उनके बयान का एक ही मकसद है कि अगर गैर निबंधित मठ मंदिरों को निबंधित कर दिया जाएगा तो उसका विकास विधायक एमएलसी फंड से भी किया जा सकता है। 




जब मंत्री से सवाल पूछा गया कि क्या यूपी केरल जैसे राज्यो में अवैध मस्जिदों को चिन्हींत किया गया है तो इसको लेकर ये बयां उनका आया है तो मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि देश कि विभिन्न राज्यो कि सरकारें अपने अपने तरीके से कार्य करती है ऐसे में । उनके बयान को किसी अन्य राज्य से जोड़ने कि जरूरत नहीं है । इस बीच मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओ के पास अब कोई मुद्दा नहीं है वे मुद्दा विहीन हो गए है इस लिये हर मामले में पेंच फसा रहे है ।