अवैध बालू खनन का खेल, खनन कंपनी ने पटना समेत तीन जिलों में बालू निकालने से किया इंकार

अवैध बालू खनन का खेल, खनन कंपनी ने पटना समेत तीन जिलों में बालू निकालने से किया इंकार

PATNA : बालू खनन के काम में प्रशासन की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से लाचार होकर पटना, भोजपुर और सारण जिले में बालू बन्दोबस्तधारी कंपनी ब्रॉडसन ने सरकार को सरेंडर लेटर भेजा है। खनन विभाग के प्रधान सचिव डीएम, खनन अधिकारी सहित तमाम बड़े अधिकारियों को भेजे गए अपने सरेंडर लेटर में कंपनी के एमडी अशोक कुमार ने कहा है कि वो इस व्यवस्था में तीनों जिले के 85 घाट चलाने में असमर्थ हैं। 


कंपनी के मुताबिक लगातार भोजपुर और सारण जिले में माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। 


आपको बता दें कि सरकार ने ब्रॉडसन कंपनी का टेंडर की अवधि 1अप्रैल से 30 सितंबर तक का सेवा विस्तार दिया है। अशोक कुमार का आरोप है कि अवैध खनन को रोकने के लिये हाईकोर्ट के निर्देश पर बस दिखावे के लिए काम हुए जबकि हकीकत कुछ और ही है। कंपनी के इस फैसले से सरकार को राजस्व का नुकसान हो सकता है।