अवैध बालू खनन को लेकर गोलीबारी, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती; सभी दुकानें बंद

अवैध बालू खनन को लेकर गोलीबारी, घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती; सभी दुकानें बंद

GAYA : बिहार में बालू माफिया का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन इस तरह की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गया से निकल कर समाने आ रहा है। जहां अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच अवैध गोलीबारी शुरू हो गई है। दोनों ओर से जमकर पथराव की गई है। उसके बाद अवैध खनन करने वाले लोग जो हथियार से लैस थे ताबड़तोड़ फायरिंग की है। नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर इस बात की पुष्टि की है। 


एसपी ने बताया कि,गया में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिश नगर में अवैध बालू की ढुलाई को लेकर गोलीबारी की वारदात हुई है। यहां अवैध बालू की गाड़ी को रोकने को लेकर दो पक्षों में विरोध हुआ है। ताबड़तोड़ फायरिंग में इकबाल नगर के दो युवक को पैर और हाथ में गोली लगी है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं। 


वहीं, घटना की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार और एसपी टाउन पीएन साहू कोतवाली, डेल्हा ,चंदौती सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और स्थानीय लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ की गई है। इसको लेकर एसपी ने बातचीत में कहा कि अवैध खनन के रोकने के विरोध में गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गोली लगने से दो युवक जख्मी हुए हैं जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


इधर,गोलीबारी और पथराव के बाद रामशिला, पहासवर और इकबाल नगर में संचालित सभी दुकानें बंद हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। जानकारी हो कि प्रत्येक सुबह अवैध खनन करने वाले बालू तस्कर सैकड़ों के संख्या में ट्रेक्टर से फल्गु नदी से बालू का उठाओ करते हैं ।जिस पर ना तो पुलिस का नियंत्रण है और ना ही खनन विभाग की अधिकारियों का।