ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का हार्ट अटैक से मुंबई में निधन

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का हार्ट अटैक से मुंबई में निधन

DESK :  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और मशहूर टीवी कमेंटेटर डीन जोंस का आज मुंबई में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक 59 वर्षीय जोंस का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. जोन्स अपनी कमेंटरी के लिए बहुत मशहूर रहे हैं. निधन के समय भी वह मुंबई में थे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के ब्रॉडकास्ट से जुड़े हुए थे. जोन्स के निधन पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने शोक जताया है.


जोंस ने आस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम में 1984 में डेब्यू किया था.  अपने करियर में उन्होंने 52 टेस्ट और 164 वनडे मैच खेले थे. जोंस के नाम टेस्ट में 3,631 तथा वनडे में 6,068 रन दर्ज हैं.


उनकी मौत की खबर सुनकर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि, 'अपने सहकर्मी और प्यारे दोस्त को खोकर मुझे सदमा लगा है, डीन जोंस, आप काफी कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं, आपकी आत्मा को शांति मिले.'