दो ऑटों में टक्कर के बाद एक में विस्फोट, 4 लोग घायल

दो ऑटों में टक्कर के बाद एक में विस्फोट, 4 लोग घायल

AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर दो ऑटों में जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर के बाद एक ऑटो गड्ढे में जा गिरा. जिस पर सवार यात्री भी नीचे गिर गए. ऑटो सवार गंंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

टक्कर के बाद एक ऑटो में जोरदार विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है कि एक ऑटो पर विस्फोट लदा था. जिसके कारण टक्कर के बाद विस्फोट हुआ है. घटना औरंगाबाद के अंबा के निरंजनापुर की है.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वही, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि यह जिला नक्सल प्रभावित है. यह विस्फोटक किस मकसद से लेकर जाया जा रहा था यह पुलिस के लिए जांच का विषय है.