PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां नौबतपुर के चिरौरा के पास यात्रियों से भरी बस पलट गयी है। बस औरंगाबाद से पटना आ रही थी। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गये है। जिसमें एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला भी शामिल हैं।
घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा के पास की है। जहां तेज गति से आ रही हाइवा ने बस को ओवरटेक किया जिससे अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा कर पलट गयी। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। किसी तरह से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
हादसे में 5 लोग घायल हो गये है जिसमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को नजदीक के अस्पताल पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान 40 वर्षीय कौशल शर्मा के रुप में हुई है जो विक्रम सर्किल के इंस्पेक्टर के रीडर बताए जा रहे हैं। वही 18 वर्षीय सुंदर लाल दानापुर के गोला रोड के रहने वाले हैं।
वही 40 वर्षीय शर्मा यादव, 30 वर्षीय निरुपमा प्रियंका और 38 वर्षीय सत्येन्द्र प्रसाद भी घायल हो गये है। सभी का इलाज पटना एम्स में किया जा रहा है। घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी बस छोड़कर फरार हो गया है। वही हाइवा को लेकर उसका ड्राइवर भी मौके फरार हो गया है।
बताया जाता है कि जिस बिजली पोल में टकराकर बस पलटी थी उसमें 11 हजार वोल्टेज का करंट प्रवाहित हो रहा था। यदि तार गिरकर बस पर गिरती तो और बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायलों को एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।