AURANGABAD : औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा में खाद की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र और पूरे बिहार में खाद उपलब्ध कराने की मांग संसद में उठाई. सांसद ने कहा कि बिहार के संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद के दोनों जिले गया और औरंगाबाद में रबी फसल की बुआई का समय है और खाद की भारी किल्लत और कमी है. उन्होंने बताया कि बिहार के कई सांसदों ने रसायन मंत्री को मिलकर उनसे खाद की पूर्ती कराने का निवेदन भी किया.
आज की सूचना है कि कुछ खाद के रैक जाने वाले हैं लेकिन अभी फिर भी कमी है. अभी से 10 से 15 दिन तक अगर खाद नहीं पहुँचता है डीएपी, एनपीके फॉस्फेट यूरिया तो फिर बुआई का समय निकल जाएगा और किसान भारी नुकसान में होंगे. इसलिए आपके माध्यम से मेरा माननीय रसायन मंत्री मनसुख भाई मंडाविया जी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारे संसदीय क्षेत्र और पूरे बिहार में जहाँ-जहाँ कमी है लक्ष्य के अनुरूप खाद की रसायनिक उर्वरकों की उपलब्धता जल्द से जल्द एवं शीघ्र किसानों को पहुँचवाये ताकि किसानों को लाभ मिल सके.
बताते चलें कि सांसद सुशील कुमार सिंह पहले भी केन्द्रीय मंत्री के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के औरंगाबाद और गया जिले में खाद के रैक उपलब्ध करवाए है और इसका लाभ किसानों को मिला है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में खाद की किल्लत पर चिंता जतायी थी. उन्होंने माना कि पूरे राज्य में खाद की क़िल्लत हैं. उन्होंने खुद केंद्रीय मंत्री से बातचीत की हैं, जिन्होंने अगले एक हफ़्ते में इसकी उपलब्धता सामान्य करने का वादा उन्हें किया हैं. सुपौल से जदयू सांसद दिलेश्वर कामत ने भी लोकसभा में बिहार में खाद की कमी का मामला उठाया था.