दुल्हन ले जा रही दूल्हे की कार में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ

दुल्हन ले जा रही दूल्हे की कार में लगी आग, जानिए फिर क्या हुआ

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में औरंगाबाद-पलामू पथ पर बिजौली मोड़ से आगे स्थित उपेंद्र पेट्रोल पंप पर एक कार में अचानक आग लग गई. बता दें कि शादी के बाद लौट रहे दूल्‍हा-दुल्‍हन उसमें सवार थे. देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गई. दूल्हा दुल्हन को आनन-फानन में कार से उतारना पड़ा. इस कारण पंप पर अफरातफरी मच गई. हालांकि पंप कर्मियों ने हिम्‍मत दिखाते हुए किसी तरह कार को धक्का देकर पेट्रोल पंप से दूर किया वरना बड़ी घटना हो सकती थी.


आग की लपटें इतनी तेज थी कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भी आग पर काबू पाने में एक घंटे का समय लग गया. मिली जानकारी के मुताबिक कार नवीनगर के मझियावां गांव से दूल्‍हा-दुल्‍हन को  लेकर औरंगाबाद  लौट रही थी. कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे. पंप पर पेट्रोल लेने के लिए पहुंची कि बोनट के अंदर से धुआं निकलने लगा. 


वहीं धुआं देख कार चालक ने बोनट खोला तो अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कार को धकेल कर किनारे किया तब तक आग की लपटें और तेज हो गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर उपलब्ध आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू नहीं हो पाया. अग्निशमन दल के पहुंचने पर आग बुझाई जा सकी. इस दौरान वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ी.