औरंगाबाद में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, 4 घायलों की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Sep 2020 09:38:49 AM IST

औरंगाबाद में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, 4 घायलों की हालत गंभीर

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद के अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए.  घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. 

गंभीर रुप से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है .  पहला मामला देवहरा गांव की है, जहां के रहने वाले अजय मालाकार के दो बेटे आशीष कुमार 14 साल और गोलू कुमार 12 साल पुनपुन नदी की किनारे पशु चरा रहे थे. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. 

वहीं शेखपुरा गांव का रहने वाला 28 साल का मुनेश भी पशुओं को चराने निकला था.इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. इसी गांव के दीपक कुमार और मुकेश साव भी ठनका की चपेट में आ कर बुरी तरह झुलस गए. दोनों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. 

तीसरा मामला  पौथु थाना क्षेत्र के पाठक विगहा गांव की है. जहां की रहने वाली विभा कुमारी समेत तीन दोस्त ठनका की चपेट में आ गई. इस दौरान मौके पर ही विभा की मौत हो गई औऱ उसकी दो सहेलियां बुरी तरह झुलस गई.  ये गाँव के ही बधार में घास काट कर लौट रही थी.