AURANGABAD : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता खुद को आग लगा ली है. उसकी इलाज चल रही है. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना बिहार के औरंगाबाद जिले की है. जहां हसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. रेप का आरोप पीड़िता ने अपने ही कोचिंग टीचर के ऊपर लगाया है. पीड़िता ने बताया कि शिक्षक छठ पूजा का प्रसाद खाने के बहाने उसके घर आया और फिर अकेला पाकर उसने गलत काम किया.
नाबालिग पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर संडे को भी कोचिंग में जबरदस्ती बुलाता था. छुट्टी के दिन कोचिंग में नहीं जाने को लेकर शिक्षक उसकी पिटाई भी करता था. पीड़िता ने बताया कि वह इस घटना को सहन नहीं कर पाई और उसने किरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया.
जब परिजनों ने पीड़िता को लेकर रेफरल अस्पताल हसपुरा पहूंचे, उसके बाद यह मामला प्रकाश में आया. आरोप यह भी है कि परिजन पुलिस को सूचना देते रहे, लेकिन 6 घन्टे बाद भी पुलिस फर्ज ब्यान लेने नही पहुँची. जिसके कारण अस्पताल के फर्श पर बिना इलाज के 6 घण्टो से अधिक छोड़ दिया गया. जब मीडिया घटना की कवरेज करने गई तो पुलिस भी हरकत में आई.
आरोपी शिक्षक थाना क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी रंजन कुमार है. वह पचरुखीया बाजार में ग्लोबल इंसिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कम्प्यूटर का क्लास लेता था. जो कई बार संस्थान में ही अपनी हवश का शिकार बनाने की कोसिस की ,लेकिन छात्रा समझ नही पाई. तो छठ में प्रसाद का बहाना बनाकर आरोपी टीचर ने छात्रा के घर जाकर उसके साथ हैवानियत की.