AURANGABAD : औरंगाबाद के बभंडी में आज चुनावी रैली करने गये तेजस्वी यादव पर भीड़ में से दो चप्पल फेंके गये. एक चप्पल तेजस्वी यादव के हाथों पर जाकर लगा. चप्पल फेंकने वाला एक दिव्यांग युवक बताया जा रहा है जो खुद को बीजेपी का समर्थक बता रहा था.
कुटुंबा में हुआ वाकया
दरअसल तेजस्वी प्रसाद यादव आज कुटुंबा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वे मंच पर पहुंचे ही थे कि मंच के नीचे से दो चप्पल फेंके गये. पहला चप्पल तेजस्वी यादव के पीछे जा गिरा. वहीं दूसरा चप्पल उनके हाथों पर जा लगा.
इसके बाद वहां भारी अफरातफरी मच गयी. सभा में आये लोगों ने चप्पल फेंकने वाले को पकड़ा. वह ट्राइसायकल पर बैठा दिव्यांग युवक निकला. लिहाजा तेजस्वी समर्थकों ने उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया.
पकड़े जाने के बाद दिव्यांग युवक ने बीजेपी जिदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. लोगो ने उसे सभा स्थल के बाहर कर दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी दिव्यांग के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करने की अपील करते रहे.
उधर आरजेडी ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अब दिव्यागों को भेज कर तेजस्वी यादव पर हमला करा रही है. जिस तरीके से मंच के ठीक नीचे से हमला किया गया इससे पता चलता है कि सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था. ऐसे में दूसरी घटना भी हो सकती है. राजद प्रवक्ता ने इसे सरकार की साजिश करार दिया है.