1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Wed, 14 Dec 2022 10:39:53 AM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: औरंगाबाद जिले से रिश्वतखोरी का एक ऑडियो सामने आया है। नवीनगर प्रखंड के एक नाजीर एलपीसी और सर्विस बुक देने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। यह कारनामा नबीनगर ब्लॉक के नाजिर का है, जो एक ग्राम पंचायत सेवक से सर्विस बुक और एलपीसी उपलब्ध कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा हैं।
इसकी जानकारी डीएम सौरव जोरवाल को दे दी गई है। ऑडियो कब का है यह बताना मुश्किल है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस ऑडियो की पुष्टि भी नहीं करता है। डीएम ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ऑडियो में सुना जा सकता है कि एलपीसी देने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। उसमें नाजिर कह रहे हैं कि 30 में 15 ही न दिए हैं जी, आज 8 हजार दीजिये भेजना है। अब ये ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है और डीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही है।