AURANGABAD : बिहार में कोरोना महामारी के बीच इस वक्त एक ताजा खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है. जहां ग्रमीणों ने पुलिसवालों की पिटाई की है. इस घटना में पुलिसवाले गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना इलाके के सरंगा गांव की है. जहां ग्रामीणों ने पुलिसवालों की पिटाई कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक ज़मीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस घटना में दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिनों घायल सिपाहियों को इलाज के लिए तत्काल बारूण पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.