AURANGABAD : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है औरंगाबाद से जहां पैक्स चुनाव के दौरान करीब दो दर्जन राउंड करने की सूचना मिल रही है. इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई है. बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग से लोगों के बिच दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के ओबरा प्रखंड की है. जहां भरूब मतदान केंद्र पर वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की है. गोलीबारी होने के बाद दहशत के कारण वोटर्स मतदान केंद्र से भाग खड़े हुए. बताया जाता है कि दूसरे चरण का मतदान हो रहा था. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी दीपक बरनवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि भरुब पैक्स प्रत्याशी राकेश शर्मा और मनीष पांडेय के बीच वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है. कई बाइक जब्त किये गए हैं. आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.