ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज इन जिलों में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

औरंगाबाद में नाबालिग छात्रा की मौत पर बवाल : आनंद मोहन और शिवहर सांसद ने उठाये पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल : मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा समय

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Jun 2024 02:05:52 PM IST

औरंगाबाद में नाबालिग छात्रा की मौत पर बवाल : आनंद मोहन और शिवहर सांसद ने उठाये पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल : मुख्यमंत्री से मिलने का मांगा समय

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद के नबीनगर में एक नाबालिग छात्रा की मौत पर बवाल मच गया है। इसे लेकर दो दिनों से नबीनगर बाजार बंद है। सड़क जाम और रोषपूर्ण प्रदर्शन लगातार जारी है। सड़क पर आगजनी की जा रही है। नबीनगर प्रखंड मुख्यालय से लेकर औरंगाबाद शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया। परिजन इसे अपहरण के बाद हत्या का मामला बता रहे है। एसिड अटैक की भी चर्चा हो रही है। वही पुलिस हत्या या आत्महत्या समेत अन्य दृष्टिकोण से मामले की तहकीकात कर रही है। 


मामले में औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने एसिड अटैक की थ्योरी को नकारते हुए इसे हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच किए जाने वाले बयान के बाद मामले में ट्विस्ट आ गया है जिससे परिजनों और नबीनगर की जनता का गुस्सा उबाल पर है। इसी बीच, शिवहर की नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद, बहुचर्चित राजपूत नेता आनंद मोहन, विधायक चेतन आनंद और डॉ.आयुषी की एंट्री से मामले में नया मोड़ आ गया है। अब ये लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम को हल्के में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को उन्होंने संदिग्ध बताया है। चेतन आनंद ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर सिविल सर्जन से बात करनी चाही लेकिन उनकी बात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है। आनंद मोदन ने इसे बिहार का दूसरा निर्भया कांड बताया है। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक विफलता भी बताया है। सच को उजागर करने के बदले पुलिस घटना की लीपापोती में लगी हुई है।  


दरअसल मामला बीते मंगलवार की है जब एक नाबालिग छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। छात्रा के समय पर घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। पूरे दिन खोजबीन होती रही लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर परिजनों ने नबीनगर थाना में उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करा दी। मोबाइल चैट से मां को अपहरण की आशंका हुई। नाबालिग छात्रा की मां ने प्राथमिकी में अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया। प्राथमिकी में मां ने कहा कि मंगलवार को उनकी बेटी सुबह 6:15 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन कोचिंग का समय समाप्त होने के बावजूद वह घर नहीं लौटी तो हमलोग उसकी खोजबीन करने लगे। इस दौरान जब घर के मोबाइल की जांच की गई तो मोबाइल में पास के ही गांव के एक लड़के का नंबर मिला। मोबाइल में सोमवार की रात 10:30 बजे लड़की और बगल के गांव के एक लड़के के बीच चैट था। यही नहीं, उस मोबाइल नंबर से लड़की की उस लड़के से हमेशा बात भी होती थी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी बेटी की एक सहेली, जो अक्सर हमारे घर आती थी, जब उसकी सहेली को भी  फोन किया लेकिन उसकी मां ने उससे बात कराने से इनकार कर दिया।


लड़की की सहेली और उसकी मां व बगल के गांव के युवक पर अगवा का शक उसके मोबाइल चैट व सहेली की मां द्वारा बेटी से बात कराने से इनकार के बाद छात्रा की मां ने बगल के गांव के एक युवक, बेटी की सहेली और उसकी मां पर अपहरण करने का आरोप लगाया। तीनों की भूमिका को संदिग्ध बताया। मां का कहना है कि उसकी बेटी का अपहरण इन्ही तीन लोगों ने मिलकर किया है। तीन दिन बाद रोहतास के इंद्रपुरी बराज के पास एक नहर से लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को छात्रा का शव बगल के रोहतास जिले के इंद्रपुरी सोन बराज के पास नहर से बरामद हुआ है। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे। शव को देखते ही परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। शव मिलते ही परिजनों व स्थानीय लोगों ने नबीनगर में सड़क जाम कर उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी छात्र का शव मिलते ही गुस्साए स्थानीय लोगों व परिजनों ने शव के साथ नबीनगर में सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवाया। मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया, तब जाकर जाम हटाया गया। 


घटना के बाद से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो दिनों से नबीनगर बाजार बंद है। घटना के विरोध में नबीनगर से लेकर औरंगाबाद जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च भी निकाला गया है। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा उबाल पर है। औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह ने भी एसआइटी गठित कर इसकी जांच व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने इस घटन पर दुःख जताते हुए कहा कि हमारे अत्यंत करीबी ऊर्जावान कार्यकर्ता की सुपुत्री के साथ घिनौनी घटना की सूचना पर उन्होंने औरंगाबाद की एसपी स्वपना गौतम मेश्राम से दूरभाष पर बात कर इस हृदय विदारक घटना के कारणों की जांच एसआईटी गठित कर जल्द से जल्द कराने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा है। यह घटना बहुत ही दुःखद और अत्यंत पीड़ादायक है। भगवान छात्रा को अपने श्री चरणों में जगह दे और पूरे परिवार को दुःख यह सहने की शक्ति प्रदान करें।


छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 संजय कुमार पांडेय शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे एसिड अटैक की बात को अफवाह बताया। कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें। छात्रा की मौत डूबने से हुई है। यह हत्या या आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने एसिड अटैक की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि छात्रा के चेहरे से मांस के उघड़ने की वजह शव का तीन दिन तक पानी में डूबा रहना है। साथ ही शव को पानी से निकालने में शरीर के कुछ हिस्सों से मांस भी उघड़ गया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के पेट में पानी पाए जाने की बात है, जिससे स्पष्ट है कि छात्रा की डूबने से मौत हुई है। यह आत्महत्या या हत्या का मामला हो सकता है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। एसआईटी शीघ्र ही पूरा मामला उजागर कर देगी


एसडीपीओ-1 के बयान के बाद बिहार के बहुचर्चित राजपूत नेता आनंद मोहन पूरे कुनबे के साथ शनिवार की देर शाम नबीनगर पहुंचे। उन्होंने नबीनगर में लोगों से बात की। उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह उनके साथ है। वे न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। इसके बाद रविवार को आनंद मोहन ने औरंगाबाद में प्रेसवार्ता भी की।


प्रेस वार्ता में राजपूत नेता आनंद मोहन, शिवहर की उनकी नव निर्वाचित सांसद पत्नी व बेटी डॉ. आयुषी ने पुलिस की थ्योरी की धज्जियां उड़ा कर रख दी। डॉ. आयुषी ने पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की उम्र 24 वर्ष बताई गई है जबकि सभी लोग जानते है कि उसकी उम्र 16 वर्ष है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सुसाइड वाली थ्योरी पूरी तरह गलत है। लाश की जो तस्वीरें उन्होंने देखी हैं, उसमें एक आंख फूटी हुई है। होंठ गायब है। पुलिस यदि यह भी कहे कि आंख को पानी में मछलियां खा गई होगी तो भी यह बात हजम होने वाली नही है क्योंकि मछलियां आंख खा सकती हैं लेकिन फोड़ नही सकती और ओठ को गायब नही कर सकती। पोस्टमार्टम रिपोर्ट संदिग्ध है लेकिन सुखद बात यह है के बेसरा प्रिजर्व करके रखा गया है, जिससे जांच में आगे सहायता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सही तरीके से जांच कर सच्चाई को सामने लाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। वही शिवहर की नव निर्वाचित सांसद लवली आनंद ने कहा कि छात्रा की लाश तो मिली है लेकिन उसके बैग और जूते गायब हैं, जो संदेह को बल दे रहा है। पानी में डूबकर छात्रा के मरने की बात मनगढ़ंत कहानी है। 


वह मानती हैं कि दो दिन पानी में रहने पर शव सड़-गल जाता है लेकिन एसिड अटैक की बात को यदि पुलिस खारिज कर रही है तो वह बताए कि पाए गए शव के बाल कहां हैं। इसे पुलिस को बताना चाहिए। मामले में पुलिस सही दिशा में जांच नही कर रही है और पुलिस को मामले की सच्चाई सामने लानी चाहिए। वही आनंद मोहन ने कहा कि मृतका के परिवार को यह आशंका है कि उसका विधिवत पोस्टमार्टम हुआ ही नही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट यदि विधिवत हुआ है तो पोस्टमार्टम के दौरान की सीसीटीवी फुटेज सामने लाया जाए ताकि यह पता चले कि सही में पोस्टमार्टम किस डॉक्टर ने किया है। या फिर किसी अन्य कर्मी ने पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम को हल्के में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट संदिग्ध है। मामले में हमारे पुत्र चेतन आनंद ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर सिविल सर्जन से बात करनी चाही लेकिन बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा है। सीएम से मिलकर वे पूरी बात रखेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को हल्के में नही ले रही है। नबीनगर बेहद संवेदनशील इलाका है। बात बढ़ेगी तो बहुत दूर तक जा सकती है।