AURANGABAD: खबर औरंगाबाद से आ रही है, जहां अज्ञात लोगों द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। एक साथ तीन धार्मिक स्थलों पर मांग के टुकड़े फेंके जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है। असामाजिक तत्वों द्वारा तीन धार्मिक स्थलों के साथ साथ एक दुकान के बाहर भी मांस के टुकड़े फेंके गए हैं। जिसके खिलाफ लोग सड़क पर उतर गए हैं और दुकानों को बंद कर विरोध जता रहे हैं। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, रविवार की सुबह जब लोग उठे तो उनकी जनर तीन धार्मिक स्थलों के साथ साथ एक दुकान के बाहर फेंके गए मांस के टुकड़ों पर पड़ी। धार्मिक स्थलों पर मांस का टुकड़ा फेंकने की बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इलाके में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस और बजरंग दल के साथ साथ अन्य संगठनों के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाए गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी के साथ साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं और गुस्साए लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इलाके में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। तमाम बड़े अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और लोगों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।