1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Fri, 17 Apr 2020 04:05:17 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच औरंगाबाद में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। हिंसक झड़प में 2 महिला समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना जम्होर थाना क्षेत्र के दुधैला गांव की है। मृतक धनञ्जय के परिजनों ने बताया कि उनका परिवार खेतों में काम कर रहा था। इसी बीच हथियार तथा लाठी डंडों से लैस रतनौर गांव के कुछ लोग आये और अचानक उन पर हमला बोल दिया जिसमे एक की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।
सूचना पाकर जम्होर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे औरंगाबाद अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।