AURANGABAD : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. औरंगाबाद में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात औरंगाबाद जिले के बारुण थाना इलाके की है. जहां ए वन प्लाजा के समीप अल्टो सवार युवक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया है. जिससे युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी जे के टाइगर उर्फ जितेंद्र के रूप में की गई है.
इस बड़ी घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. फिलहाल युवक को गोली किसने मारी, इसके पीछे की वजह क्या है ? इसकी पूरी तफ्तीश पुलिस के द्वारा की जा रही है.
गौरतलब है कि आज नबीनगर में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की सभा थी जिसको लेकर सड़क पर गस्ती बढ़ी हुई थी. बावजूद इसके हथियारबंद अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है. यह हत्या निश्चित तौर पर पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है.