AURANGABAD : जिले के मदनपुर थाना इलाके में एक शख्स की डेड बॉडी मिलने से सनसनी मच गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना इलाके की है. जहां बनिया गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान बनिया गांव के रहने वाले लल्लु पाठक के रूप में की गयी है. इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक लल्लु पाठक दो दिन से लापता थे, जिनकी तलाश की जा रही थी.
मदनपुर थाना में पोस्टेड दारोगा विजय सिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. शव को बरामद कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.