AURANGABAD: दो गुटों के आपसी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। जमकर दोनों गुटों ने एक दूसरे पर रोड़ेबाजी की। इस दौरान हंगामा करने वाले लोगों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ भी कर दी. घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र की है.
इस हमले में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक बच्चे की पिटाई के कारण शुरू हुआ और मामला यहां तक पहुंच गया.
घटना के बाद तनाव का माहौल है. सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. तनाव के कारण दुकानें बंद है.