औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रैक पर सोये मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 17 की मौत

औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रैक पर सोये मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रेन, 17 की मौत

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है, जहां रेल की पटरी पर सो रहे  प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया. इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य मजदूर घायल बताये जा रहे हैं. 

यह हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची है. घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


बताया जा रहा है कि यह सभी प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश के थे और ट्रेन पकड़ने के लिए भुसावल की ओर जा रहे थे. सभी मजदूर जलगांव में आयरन फॉट्री में काम करते थे. सभी मध्य प्रदेश स्थित शहडोल के निवासी हैं.  दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए पटरी पर बदनपुर और करमड के बीच सो गए.  तभी मालगाड़ी  उनके उपर से पार कर गई, जिसमें 17 की मौत हो गई. 

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर  दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जिनकी जान गई है, उससे काफी दुख पहुंचा है.