AURANGABAD: इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है जहां नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
होली के बसिऔरा के दिन रविवार की सुबह नदी में स्नान करने गयी दो बच्चियों की मौत नदीं में डूबने से हो गयी है। इस घटना से इलाके में इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है। जहां दोनों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी जनेश्वर भुइंया की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी और धनंजय भुइंया की 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चियां अपनी सहेलियों के साथ गांव के पास नदी में नहाने गई थी। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गई और लापता हो गई। जिसके बाद परिवारवालों को सहेलियों ने इस बात की सूचना दी।
जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने दोनों लड़कियों को नदी से निकाला और मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।