औरंगाबाद में कार पार्किंग को लेकर विवाद, 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

औरंगाबाद में कार पार्किंग को लेकर विवाद, 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

AURANGABAD: दुकान के आगे कार लगाने को लेकर दुकानदार और कार सवार 5 लोगों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक कार सवार ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गोली वहां मौजूद एक बुजुर्ग ग्रामीण को लग गयी। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को अन्य ग्रामीण नबीनगर अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कार सवार पांचों लोगों की जमकर पिटाई कर दी। 


मॉब लिंचिंग की इस घटना में 3 कार सवार की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वही इस दौरान एक ग्रामीण की भी मौत हो गयी। कुल 4 लोगों की मौत हुई है जिसमें एक ग्रामीण भी शामिल है। घटना जपला-नबीनगर मार्ग पर औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र में तेतरियां मोड़ के पास की है। 


मृत ग्रामीण की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी 60 वर्षीय रामशरण चौहान के रूप में हुई है। वही ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बने कार सवार की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायल कार सवार अपराधियों का नबीनगर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया है। 


मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर नबीनगर थाना की पुलिस कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाएं हुए है। मौके पर फॉरेंसिक साईंस लैब (एफएसल), पटना की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।