औरंगाबाद: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बल्ब लगाने को लेकर हुआ था विवाद

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Thu, 13 May 2021 04:05:30 PM IST

औरंगाबाद: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, बल्ब लगाने को लेकर हुआ था विवाद

- फ़ोटो

AURANGABAD: बल्ब लगाने को लेकर बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पिता को बचाने आए बेटे को भी दबंगों ने बुरी तरह से पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक को हसपुरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है। जहां राजदेव पासवान नामक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।



 घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। महज एक बल्ब लगाने के विवाद को लेकर हत्या के इस मामले से इलाके के लोग भी सकते में हैं।