औरंगाबाद बैंक डकैती केस में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्त में आया गिरोह

औरंगाबाद बैंक डकैती केस में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्त में आया गिरोह

AURANGABAD : औरंगाबाद में पिछले दिनों बैंक डकैती की घटना को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दाऊदनगर स्थित बैंक को अपराधियों ने पिछले दिनों लूट लिया था। 64 लाख से ज्यादा की रकम डकैती के दौरान लूटी गई और पुलिस को इस मामले में अब कामयाबी मिली है।


इस मामले में पुलिस की तरफ से एसआईटी का गठन किया गया था और एसआईटी ने अब गिरोह को धर दबोचा है। एसआईटी की छापेमारी में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक अकोढा के रहने वाले डब्लू सिंह के घर पर डकैती की योजना बनाई गई थी। अपराधियों ने बैंक के स्टाफ को उठाकर चेस्ट खुलवाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एक अपराधी के पास से 8 लाख की रकम भी बरामद की है। 


इन अपराधियों की योजना डकैती के बाद अपहरण की वारदात को अंजाम देने की थी। इसके लिए उन्होंने पूरी प्लानिंग भी कर ली थी। इस गिरोह के सदस्यों ने बैंक लूट के बाद उसी पैसे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी खरीदी।