ATS और NCB का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ की ड्रग्स जब्त; 14 नशे के सौदागर अरेस्ट

ATS और NCB का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ की ड्रग्स जब्त; 14 नशे के सौदागर अरेस्ट

DESK: गुजरात में भारतीय तट रक्षक बल, एटीएस और एनसीबी ने एक पाकिस्तानी नाव से 86 किलोग्राम ड्रग्स को जब्त किया है। बरामद ड्रग्स की कीमत 600 करोड़ रुपए आंकी गई है। भारतीय तट रक्षक बल, एटीएस और एनसीबी ने अरब सागर में एक कार्रवाई की है। पाकिस्तानी नाव से 14 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएस और एनसीबी के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए एटीएस की टीम पर अपनी नाव चढ़ाने की कोशिश की लेकिन जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को धर दबोचा। सुरक्षा एजेंसिया पिछले दो दिनों से इंटरनेशनल समुद्री सीमा के पास भारतीय जल क्षेत्र के भीतर अभियान चला रही थीं।


वहीं दूसरी ओर गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम ने गुजरात और राजस्थान में नशीला पदार्थ बनाने वाली चार इकाईयों पर छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 230 करोड़ रुपए की नशीला पदार्श मेफेड्रोन जब्त की गई है।