अस्पताल प्रबंधक पर मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का आरोप, सिविल सर्जन ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

अस्पताल प्रबंधक पर मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का आरोप, सिविल सर्जन ने 24 घंटे के भीतर मांगा जवाब

PURNEA: पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। न्यू अल्फा न्यूरो हॉस्पिटल के संचालक की गुंडागर्दी पर सिविल सर्जन ने संज्ञान लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। सिविल सर्जन ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। 


दरअसल कुछ दिन पहले न्यू अल्फा न्यूरो हॉस्पिटल में जमकर हंगामा हुआ था। अस्पताल के संचालक द्वारा मरीज के परिजनों की जमकर पिटाई की गयी थी। शराब के नशे में धुत हॉस्पिटल के संचालक मुकेश कुमार ने मरीज से मिलने आए परिजन से मारपीट की। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया। जिसे लेकर स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। 


इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन एस.के.वर्मा ने अस्पताल प्रबंधक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक को चौबीस घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है अस्पताल प्रबंधक से यह भी जवाब मांगा गया है कि आपके विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।