Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Nov 2021 05:03:41 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: इस वक्त बिहार के गया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का खुलासा कर लिया है. वहीं गया के SP ने बताया कि आरोपियों के पास से सारे साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही उनसे लगातार अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
बता दें प्रेम में सेक्सुअल हार्स करके प्रेमिका की वीडियो बनाना एक युवक को खासा महंगा पड़ गया. वहीं इस बात की भनक जब प्रेमिका के भाई को लगी तो उसने हत्या की ऐसी साजिश रची जिसे जानकर हर कोई दंग हो गया. बता दें प्रेमी ने प्रेमिका को अपने जाल में फंसा कर केवल उसका सेक्सुअल हार्स किया बल्कि उसकी अश्लील तस्वीरें और कुछ वीडियो भी निकाल ली. इसके बाद लड़की के साथ लगातार ब्लैकमेल करने लगा. जब इस बात का पता लड़की के भाई को लगा तो उसने सीधे ही प्रेमी को रास्ते से हटाने प्लान बना लिया और हत्या की साजिश रच डाली.
यह मामला फ़ास्ट फ़ूड दुकानदार सोनू गुप्ता हत्या का मामला बिहार के गया जिले से है. जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी. 16 नवंबर की देर रात गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोड़ के पास फास्ट फूड दुकानदार सोनू गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम का ममला चल रहा था जिसकी जानकारी लड़की के भाई को हो गई. गया एसपी राकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनू गुप्ता ने युवती का कुछ अश्लील वीडियो भी ले लिया था. इस वीडियो के माध्यम से ही मृतक सोनू गुप्ता लड़की के साथ ब्लैक मेलिंग कर रहा था. जब इस बात की जानकारी लड़की के भाई मंगल रजक उर्फ सूरज रजक को हुई तो उसने अपने दोस्त सिंटू कुमार के साथ मिलकर लड़के की हत्या करने का प्लान बनाया.
जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को जब सोनू गुप्ता किसी काम से देर रात घर जा रहा था तभी पहले से घात लगाए दोनों युवकों ने पहले पेट में चाकू मारा उसके बाद गला रेत दिया. इसके बाद मौके पर ही सोनू गुप्ता की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में इस्तमाल की गई चाकू, खून से सना कपड़ा और चप्पल साथ ही एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.