ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग!

अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को करता था ब्लैकमेल, तो भाई ने कर दी हत्या

अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को करता था ब्लैकमेल, तो भाई ने कर दी हत्या

GAYA: इस वक्त बिहार के गया से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर हत्या की घटना का खुलासा कर लिया है. वहीं गया के SP ने बताया कि आरोपियों के पास से सारे साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही उनसे लगातार अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.


बता दें  प्रेम में सेक्सुअल हार्स करके प्रेमिका की वीडियो बनाना एक युवक को खासा महंगा पड़ गया. वहीं इस बात की भनक जब प्रेमिका के भाई को लगी तो उसने हत्या की ऐसी साजिश रची जिसे जानकर हर कोई दंग हो गया. बता दें प्रेमी ने प्रेमिका को अपने जाल में फंसा कर केवल उसका सेक्सुअल हार्स किया बल्कि उसकी अश्लील तस्वीरें और कुछ वीडियो भी निकाल ली. इसके बाद लड़की के साथ लगातार ब्लैकमेल करने लगा. जब इस बात का पता लड़की के भाई को लगा तो उसने सीधे ही प्रेमी को रास्ते से हटाने प्लान बना लिया और हत्या की साजिश रच डाली.


यह मामला फ़ास्ट फ़ूड दुकानदार सोनू गुप्ता हत्या का मामला बिहार के गया जिले से है. जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने बताया कि लड़की के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी. 16 नवंबर की देर रात गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोड़ के पास फास्ट फूड दुकानदार सोनू गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक सोनू गुप्ता का एक लड़की के साथ प्रेम का ममला चल रहा था जिसकी जानकारी लड़की के भाई को हो गई. गया एसपी राकेश कुमार ने मीडिया कर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोनू गुप्ता ने युवती का कुछ अश्लील वीडियो भी ले लिया था. इस वीडियो के माध्यम से ही मृतक सोनू गुप्ता लड़की के साथ ब्लैक मेलिंग कर रहा था. जब इस बात की जानकारी लड़की के भाई मंगल रजक उर्फ सूरज रजक को हुई तो उसने अपने दोस्त सिंटू कुमार के साथ मिलकर लड़के की हत्या करने का प्लान बनाया.


जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को जब सोनू गुप्ता किसी काम से देर रात घर जा रहा था तभी पहले से घात लगाए दोनों युवकों ने पहले पेट में चाकू मारा उसके बाद गला रेत दिया. इसके बाद मौके पर ही सोनू गुप्ता की मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में इस्तमाल की गई चाकू, खून से सना कपड़ा और चप्पल साथ ही एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.