बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है SAHARSA NEWS: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार दो फरार, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी JAMUI NEWS: ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर, गश्ती वैन के ड्राइवर की मौत, एसआई समेत 3 जवान घायल तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल, गुरु के दरबार में आरिफ मोहम्मद खान ने लगाई हाजिरी MADHEPURA: भूमि विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, शरीर में दागी गई 6 गोलियां बिजली काटे जाने से गुस्साईं महिला डंडे लेकर पोल पर चढ़ गई, लाइनमैन को धमकाया फिर क्या हुआ जानिए? हाजीपुर सदर अस्पताल में बाइक चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले GAYA पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार BIHAR NEWS: मुंगेर पहाड़ी पर मिले शव की हुई पहचान, अपहरण के बाद हत्या का आरोप, एक लड़की और उसके परिवार पर शक पटना के खुशरूपुर में हृदयविदारक घटना, भाई की आत्महत्या के बाद बहन ने भी दी जान
09-Sep-2023 05:11 PM
Published By: FIRST BIHAR
MUZAFFARPUR: बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियोंं को अपना शिकार बनाता था। टीटीई बनकर टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों से पैसे वसुलता था। इस फर्जी और नकली टीटीई को असली टीटीई ने पकड़ा है। लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। वैशाली के टीटीई सरोज कुमार ने फर्जी टीटीई गणेश सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उसे पकड़कर मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के हवाले किया जिसके बाद इस फर्जी टीटीई को कोर्ट में पेश किया गया।
आरोपी फर्जी टीटीई की पहचान गणेश सिंह के रूप में हुई है जो छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत का रहने वाला है। गणेश सिंह के खिलाफ सोनपुर स्क्वायर्ड टीम के टीटीई सरोज कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। फर्जी टीटीई से पूछताछ के बाद सोनपुर कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेजा गया है।
सोनपुर स्क्वायर्ड टीम के टीटीई सरोज कुमार ने बताया कि पवन एक्सप्रेस में उनकी ड्यूटी लगी थी। वे यात्रियों के टिकट को जांचते हुए जनरल कोच की ओर जा रहे थे तभी देखा कि टीटीई का ड्रेस और आई कार्ड पहने एक शख्स खड़ा है। सरोज ने उससे परिचय पूछा तो फर्जी टीटीई गणेश सिंह ने बताया कि उसकी पोस्टिंग दिल्ली में है। जब सरोज ने इंचार्ज का मोबाइल नंबर मांगा तो उसने नहीं दिया। जिसके बाद सरोज को दाल में काला लगा। उसे शक हो गया कि वो फर्जी टीटीई है।
जिसके बाद उसने रेलवे के अधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर में ट्रेन के पहुंचते ही उसे रेल पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास फर्जी आई कार्ड, ड्रेस और नेम प्लेट भी जब्त किया गया। फर्जी टीटीई गणेश सिंह टिकट चेकिंग के नाम पर यात्रियों से वसूली किया करता था लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं हुई। वो कई दिनों से यह काम करता आ रहा था लेकिन कहते हैं ना कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। वही गणेश सिंह के साथ हुआ। नकली टीटीई को असली टीटीई ने ही दबोच लिया। टीटीई सनोज के कारण फर्जी टीटीई गणेश सिंह पकड़ा जा सका। नहीं तो अभी वो कई लोगों को अपना शिकार बनाता रहता। गणेश लोगों को तो अपना शिकार बना ही रहा था साथ ही रेलवे को भी चूना लगा रहा था।